कांग्रेस के थिंक टैंक समूह की बैठक 25 को, सुरजेवाला को भी मिली जगह

By  Arvind Kumar October 23rd 2019 05:53 PM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद हाशिए पर पहुंची कांग्रेस पार्टी ने 'थिंक टैंक' समूह बनाया है। इसमें 17 नेताओं को शामिल किया गया है। इस समूह की पहली बैठक सोनिया गांधी के घर पर 25 अक्टूबर की सुबह बुलाई गई है। इस थिंक टैंक में हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी शामिल है।

congress think tank कांग्रेस के थिंक टैंक समूह की बैठक 25 को, सुरजेवाला को भी मिली जगह

इसके अलावा इसमें राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुष्मिता देव, राजीव सातव हैं। इसमें जहां वरिष्ठ नेताओं को प्राथमिकता दी गई है वहीं युवा नेताओं को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंविस चुनाव: खुलेगा 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा

---PTC NEWS---

Related Post