पंजाब में कांग्रेस की अंदुरुनी लड़ाई अब लोगों के एंटरटेनमेंट का साधन बन गई: विज

By  Arvind Kumar July 17th 2021 05:27 PM

पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू व् पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मामले को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई अब लोगों के लिए एक एंटरटेनमेंट का साधन बन चुकी है। इसकी गुटबाजी और लड़ाई हर जिले में हो रही है। इस पर कमेंट करना ठीक नहीं है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा खोरी के लोगों के लिए पुनर्वास की मांग पर गृह मंत्री ने कहा कि खोरी गांव में पुनर्वास की योजना बनाई जा चुकी है। उसके लिए वहां पर टेंट लगाया जा चुका है, जो-जो उसके दायरे में आएंगे उनके लिए पुनर्वास की योजना लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार

To keep farmers' protest alive, farmer leaders make new program every day: Anil Vijवहीं संभावित कोरोना की तीसरी लहर पर अनिल विज ने कहा कि हमने सभी जिला अधिकारियों को सचेत रहने के लिए कह दिया है। सिविल और पुलिस के अधिकारियों की कमेटियां बना दी हैं। जहां-जहां पर भीड़ है उन पर नजर रखने के लिए कह दिया है और कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए कह दिया है।

आंदोलन कर रहे किसानों को हिदायत देते हुए विज ने कहा कि देश का कानून सर्वप्रिय है। देश का कानून न मेरे कहने पर चलता है ओर ना किसी और के, कानून ना किसी की धमकियों से डरता है, कानून तो अपने हिसाब से ही चलेगा, इसकी पालना सभी को करनी पड़ेगी।

Related Post