हरियाणा में खांसी-बुखार के इलाज से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

By  Arvind Kumar April 20th 2021 05:36 PM

अंबाला। हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सरकार ने खांसी-बुखार के मरीजों के इलाज से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि बगैर कोरोना टेस्ट के सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का इलाज किया गया तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं हरियाणा में रेमेडिसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले सामने आने के बाद अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। नतीजतन पुलिस ने रेमिडिसीवर की कालबाजारी करने वाले 3 लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। Coronavirus India Updatesयह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक इसी के चलते अब इस आपदा के वक्त मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Post