24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में लगेगा कोरोना जांच शिविर

By  Arvind Kumar August 20th 2020 09:37 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि 24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे।

विज ने कहा कि 26 अगस्त से आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करें।

Corona testing camp to be held in the assembly premises on 24 August

उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सक पूरी मेहनत से मरीजों का उपचार कर रहे हैं, जिसके चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। इसके फलस्वरूप प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 84 प्रतिशत, मृत्यु दर मात्र 1.1 प्रतिशत तथा मरीजों के दोगुणा होने की अवधि 31 दिन है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों में एंटी बॉडी की पड़ताल करने के लिए प्रत्येक जिले के 850 लोगों में सीरो सर्वे करवाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अन्तर्गत जिलों के गांव में 550 तथा शहरों में 300 लोगों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना की अभी तक कोई दवाई तैयार नहीं हुई है, इसलिए सभी को चाहिए कि वे घरों से निकलते समय मास्क पहने एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा पुलिस को भी हिदायत दी गई है कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएं।

---PTC NEWS---

Related Post