कोरोना वायरस: हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन में शामिल

By  Arvind Kumar April 26th 2020 09:46 AM

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के चलते हरियाणा अन्य प्रांतों की तुलना में ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है और सरकार को इस महामारी पर रोक लगाने में सफलता मिल रही है। यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा आज' कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में 12 जिले ऐसे हो गए हैं जिनमे एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है जिसके चलते वो ग्रीन जोन में आ गए हैं। [caption id="attachment_402895" align="aligncenter" width="696"]Corona virus: 12 districts of Haryana included in green zone कोरोना वायरस: हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन में शामिल[/caption] मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से प्रभावित लोगों का रिकवरी रेट भी 68 प्रतिशत हो गया है जिसके चलते हरियाणा रिकवरी रेट में देश में दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एपीएल श्रेणी में सूची के तहत आने वाले एक लाख चालीस हज़ार लोगों को राशन देने के लिए भी पोर्टल खोल दिया है और कल से उन्हें डिस्ट्रेस कूपन जारी कर दिए जाएंगे। ---PTC NEWS---

Related Post