लैब पर कोरोना सैंपल्स की जांच कर गलत रिपोर्ट देने का आरोप, FIR दर्ज करने के आदेश

By  Arvind Kumar July 7th 2020 11:47 AM -- Updated: July 7th 2020 11:50 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) कुछ महीनों पहले कोरोना से संबंधित सैंपल्स की गलत रिपोर्ट देकर चर्चाओं में आई SRL लैब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल SRL लैब में कुछ महीने पूर्व अंबाला से कुछ लोगों के सैंपल्स जाँच के लिए भेजे गए थे जिन्हे SRL ने पॉजिटिव बताया था लेकिन जब उन्हीं लोगों के सैंपल्स 24 घंटे के अंदर अलग-अलग लैब्स में भेजे गए तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

Coronavirus Haryana | Lab gives wrong Report | Vij order to register FIR

इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक टीम गठित कर इस मामले की जाँच शुरू करवा दी थी और अब मामले की जाँच पूरी होने के बाद ये सामने आया है कि SRL लैब ने गलत रिपोर्ट्स दी थी। जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने SRL लैब के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

Coronavirus Haryana | Lab gives wrong Report | Vij order to register FIR

वहीं बरोदा उपचुनाव में इनेलो के विधायक अभय चौटाला के भाजपा और जजपा की जमानते जब्त होने के दावे पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। इस मुद्दे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अभय चौटाला विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही बयान देते थे।

---PTC NEWS---

Related Post