कोरोना वायरस: हरियाणा में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहना तो होगा चालान

By  Arvind Kumar April 13th 2020 09:18 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन को हर रोज कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। अब हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किये हैं कि बिना मास्क पहने कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो पुलिस उसका चालान करेगी। विज ने कहा मास्क का मतलब बाजार का मास्क पहनने से बिलकुल नहीं है। लोग कपड़े से चुन्नी से मुंह को ढक कर बाहर निकल सकते हैं लेकिन उन्हें मुंह ढके बिना बाहर नहीं निकलना है। [caption id="attachment_400612" align="aligncenter" width="640"]Coronavirus Haryana Mask compulsory in Haryana कोरोना वायरस: हरियाणा में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं पहना तो होगा चालान[/caption] हरियाणा में स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय के साथ अनिल विज के पास शहरी स्थानीय निकाय विभाग भी है। जिसे अब अनिल विज ने निर्देश दिए हैं कि जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक सेनिटाईजेशन का काम बिलकुल नहीं रुकना चाहिए। हर गली हर मोहल्ले में सेनिटाईजेशन अनिवार्य है। वहीँ इस दौरान अनिल विज ने सफाई कर्मचारियों के काम को सराहते हुए कहा प्रदेश में अब तक जो काम सफाई कर्मचारियों ने किया उससे कोरोना को रोकने में बहुत बड़ा योगदान मिला है। ---PTC NEWS---

Related Post