कल 8 बजे से होगी मतों की गणना, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान

By  Arvind Kumar October 23rd 2019 01:17 PM

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 24 अक्टूबर को मतदान हो चुका है। पुनर्मतदान की प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। वोटों की गणना 24 अक्तूबर यानी कल की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। पहला रुझान 9 बजे तक सामने आ जाएगा। मतगणना के पूरे इंतजाम जिला प्रशासन ने कर दिए हैं। अब इंतजार है तो बस मतगणना शुरू होने का।

मतगणना केंद्र में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मतगणना केंद्र में किसी को भी पैन या नोट बुक, मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां अर्ध सैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात है। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

Strong-Room-1-696x398 कल 8 बजे से होगी मतों की गणना, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान

ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में 59 अलग-अलग स्थानों पर 90 स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं। जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंसुरजेवाला के निजी सहायक के भाई को बदमाशों ने गोली मारी, निजी अस्पताल में भर्ती

---PTC NEWS---

Related Post