24 घंटे में सामने आए कोरोना के 25,166 मामले, पिछले 154 दिनों में सबसे कम आंकड़ा

By  Arvind Kumar August 17th 2021 10:24 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। देश में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 154 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसी के साथ सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 रह गए हैं। वहीं रिकवरी रेट 97.51% है।

Coronavirus: 10 states show upsurge in daily new cases of Covid-19

इस बीच लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 56.81 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।

The worry is not just the high value of the number, but also its rising trend.कोरोना के मामलों का वक्त पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग निरंतर जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,63,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post