देश शोक में डूबा था उधर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में हो रहा था नाच-गाना (VIDEO)

By  Arvind Kumar February 16th 2019 12:35 PM -- Updated: February 16th 2019 01:01 PM

फतेहाबाद (सतीश अरोड़ा) पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को लेकर एक तरफ जहां देश शोक में डूबा था वहीं रतिया में हुई कांग्रेस (Congress) की परिवर्तन रैली में आर्केस्ट्रा गर्ल्ज नाच-गा रहीं थीं। शोक के समय हो रहे इस नाच-गाने को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष देखा गया। लोगों को कहना था कि एक तरफ आज देश पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर शोक में डूबा है। वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह के आयोजन कर संवेदनहीनता का परिचय दिया जा रहा है।

Dance In Congress Rally देश शोक में डूबा था उधर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में हो रहा था नाच-गाना

रैली के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रैली में पहुंची कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और देश की अस्मत से जुड़ा है। इसलिए इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन आज सरकार को यह जरूर देखना चाहिए कि इतना बड़ा हमला आखिरकार कैसे हुआ और क्यूं हुआ। क्या यह सुरक्षा एजेंसियों का फेलियर था। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ खड़ा है।

यह भी पढ़ेंअकाली दल ने पाकिस्तान पर की सख्त कार्रवाई की मांग

Congress Rally फतेहाबाद में हुई कांग्रेस की परिवर्तन रैली

वहीं स्टेज पर आर्केस्ट्रा गर्ल्ज के डांस के बारे में पूछे जाने पर कुमारी शैलजा ने मीडिया को ही नसीहत दे डाली। कुमारी शैलजा ने कहा कि मीडिया को इस मुद्दे पर कंट्रोवर्सी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेज पर पहुंचते ही सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई थी।

Kumari Selja कुमारी शैलजा ने मीडिया को ही नसीहत दे डाली

वहीं कुमारी शैलजा मीडिया के कई सवालों का गोलमोल तरीके से जवाब देती रहीं।

यह भी पढ़ेंइनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का बयान, पाक के विरुद्ध लड़नी होगी निर्णायक लड़ाई

Related Post