दीपेंद्र हुड्डा बोले- तीन टांगों पर खड़ी है गठबंधन सरकार, तीनों टांगे लड़खड़ा रही

By  Arvind Kumar February 3rd 2020 10:41 AM

हांसी। (संदीप सैणी) प्रदेश की गठबंधन सरकार पर बोलते हुए पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सरकार तीन टांगों पर खड़ी है और मात्र 3 महीनों के अंदर यह सरकार की तीनों टांगे लड़खड़ा रही है। एक तरफ जेजेपी में बगावती सुर पनप रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा पार्टी में ही दो गुट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली, रामकुमार गौतम व आजाद उम्मीदवार बलराज कुंडू लगातार अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

Deepender Hooda attacks on JJP-BJP Government दीपेंद्र हुड्डा बोले- तीन टांगों पर खड़ी है गठबंधन सरकार, तीनों टांगे लड़खड़ा रही

दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा व जेजेपी सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने के बजाए दोनों के बीच महकमों को लेकर जंग छिड़ी है कि कौनसा लूटने-खसोटने का विभाग किसके पास रहे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सीआईडी गृह विभाग के तहत ही रहेगी। दिल्ली चुनाव के बारे में बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा दिल्ली में कुछ क्षेत्रों में अवश्य काम हुआ है लेकिन ओवरऑल जीतना काम होना चाहिए था वह नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव पर सीएम खट्टर का बयान, केजरीवाल से छुटकारा चाहती है जनता

वहीं हुड्डा ने माना कि कांग्रेस पार्टी से चूक हुई है, जिसकी वजह से चुनाव में सत्ता के करीब आते-आते रह गई। चूक टिकटों के वितरण में भी हुई और संगठन के स्तर पर भी। पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा स्थानीय पंचायती सभागार में कांग्रेस नेता सुमन शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी मंथन में लगी हुई है।

---PTC NEWS---

Related Post