दीपेन्द्र हुड्डा का अभय चौटाला पर हमला, बोले- जब चुनाव लड़ना ही था तो क्यूं दिया इस्तीफा?

By  Poonam Mehta October 25th 2021 05:38 PM

सिरसा: ऐलनाबाद विधान सभा के चुनाव प्रचार में आज उस समय सरगर्मीयां बढ़  गई, जब कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा लगभग दो दर्जन विधायक और पूर्व विधायकों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए। इस दौरान दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष में प्रचार किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी जेजेपी सरकार को सिद्धांतहीन और नापाक गठबंधन बताया। वहीं, उन्होंने सवाल उठाया कि अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा क्यों दिया और इस्तीफा दे दिया था तो अब चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस दिन अभय सिंह ने इस्तीफा दिया उस दिन और आज के दिन की परिस्थिति में कोई फर्क नहीं आया। जिस मुद्दे को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया वो आज भी ज्यों का त्यों है। क्या सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो फिर उनके चुनाव लड़ने का क्या औचित्य है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा कि आज भी हर वर्ग कांग्रेस सरकार के कामों को याद करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान आज भी कहता है कि चौटाला तेरे राज में जीरी गयी ब्याज में और हुड्डा तेरे राज में जीरी गयी जहाज में। जबकि, सरकार में बैठी भाजपा-जजपा में से किसी ने भी अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया। हरियाणा की गठबंधन सरकार किसानों को खत्म करने की नीति पर काम कर रही है। उसने किसान आयोग को ही खत्म कर दिया।

बीजेपी-जेजेपी सरकार ने धीरे-धीरे करके कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा चलाई गई हर कल्याणकारी योजना को खत्म कर दिया है। इसका खामियाजा प्रदेश के हर किसान, गरीब और आमजन को भुगतना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में डीजल के भाव दोगुने और धान के भाव आधे हो गए। 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कहने वाली सरकार बताए कि 2022 आने में केवल 2 महीने रह गए हैं। ऐसे में फसलों के रेट आधे और डीजल का रेट दोगुना करके किसान की आमदनी को सरकार दोगुना कैसे करेगी।

-PTC NEWS

 

Related Post