VIDEO : दिल्ली में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जजपा

By  Arvind Kumar January 11th 2020 06:35 PM -- Updated: January 12th 2020 10:55 AM

नई दिल्ली। दो महीने पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में हिस्सेदार बनी जननायक जनता पार्टी की निगाह अब दिल्ली के चुनावी मैदान पर है। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जेजेपी ने इस पर चर्चा शुरू कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में जेजेपी की बैठक हुई। बैठक में दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि दिल्ली में जेजेपी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है। जेजेपी नेताओं ने कहा कि जेजेपी 20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

delhi-assembly-polls-jjp-to-contest-in-20-seats-hi दिल्ली में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जजपा

इस बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी बांगड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश सहरावत, दिल्ली प्रदेश संयोजक डॉ श्याम लाल, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जननायक सेवादल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, सोनीपत, झज्जर, गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंदिल्ली विधानसभा चुनाव: आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहेगा मुकाबला

---PTC NEWS---

Related Post