पर्यावरण संकट से निपटने के लिए पहल करें सीयूएच : डिप्टी सीएम

By  Arvind Kumar November 16th 2019 09:51 AM

महेंद्रगढ़/चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली महेंद्रगढ़ की फैकल्टी से आह्वान किया है कि वह पर्यावरण संकट से निपटने के लिए शोध कार्य आरंभ करें। डिप्टी सीएम शुक्रवार को विश्वविद्यालय में एएमआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय वार्षिक कांफ्रेंस में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने के बाद मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीयूएच देश का पहला ऐसा कैंपस बनना चाहिए जहां पर जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्य की शुरूआत हो।

Dushyant Chautala 3 पर्यावरण संकट से निपटने के लिए पहल करें सीयूएच : डिप्टी सीएम

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड की सराहना करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विश्वविद्यालय ने बेहद कम समय में शोध के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी, एनवायरमेंट व सॉयल आदि विषयों की रिसर्च में विश्वविद्यालय काफी आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में फैकल्टी व छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : मनोहर सरकार के सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, मुख्यमंत्री ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

Dushyant Chutala 2 पर्यावरण संकट से निपटने के लिए पहल करें सीयूएच : डिप्टी सीएम

---PTC NEWS---

Related Post