गीता जयंती समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की शिरकत

By  Arvind Kumar December 5th 2019 09:56 AM

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गीता जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गीता का संदेश दिया। वहीं उन्होंने ब्रह्मसरोवर के तट पर पूजा अर्चना के साथ गीता की आरती भी की।

Dushyant Chautala 1 गीता जयंती समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की शिरकत

इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र एक पावन धरा है और इसी पावन धरा से भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि गीता पवित्र ग्रंथ के साथ-साथ भगवत गीता के उपदेश ही देश में शांति और भाईचारा का संदेश प्रस्तुत करने में सक्षम है इसलिए गीता के संदेशों का प्रचार व उन्हें अपनाना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ेंचौटाला के साथ हुड्डा पर भी ईडी का शिकंजा, चार घंटे हुई पूछताछ

---PTC NEWS---

Related Post