फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए मगर असली टैस्ट बाकी

By  Arvind Kumar November 23rd 2019 10:47 AM

मुंबई। बीजेपी ने शिवसेना को पटखनी देते हुए महाराष्ट्र में सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। लेकिन अभी बीजेपी का असली टैस्ट होना बाकी है। क्योंकि खबर आ रही है कि एनसीपी के सभी विधायक बीजेपी के साथ नहीं आए हैं! केवल अजित पवार समर्थित 22 विधायक ही बीजेपी के साथ हैं। तो ऐसे में देवेंद्र फड़णवीस कैसे फ्लोर टेस्ट पास कर पाएंगे?

अब महराष्ट्र के चुनावी गणित को एक बार समझ लेते हैं। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा की 288 में से बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं। शिवसेना को 56 सीटें मिली है। उधर कांग्रेस को 44 तो शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं।

devendra-fadnavis (1) फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए मगर असली टैस्ट बाकी

महाराष्ट्र में बहुमत से सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों की जरूरत है। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 40 विधायकों की जरूरत है। एनसीपी के पास 54 विधायक हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी के सिर्फ 22 विधायक ही बीजेपी के साथ हैं। ऐसे में बीजेपी को 18 सदस्यों की और जरूरत पड़ेगी। शिवसेना के भी कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। ऐसे में अभी देवेंद्र फड़णवीस का असली टैस्ट बाकी है।

यह भी पढ़ेंचंद्रकांत पाटिल की संजय राउत को चुप रहने की नसीहत

---PTC NEWS---

Related Post