पंजाब कांग्रेस में अभी खत्म नहीं हुई कलह, सुनील जाखड़ ने जताई नाराजगी

By  Arvind Kumar September 20th 2021 11:11 AM

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में कलह अभी खत्म नहीं हुई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के बयान के बाद कांग्रेस में बवाल मच गया है। हरीश रावत के बयान पर सुनील जाखड़ ने नाराजगी जताई है और कहा है कि हरीश रावत का बयान सीएम को कम आंकने वाला है।

सुनील जाखड़ ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ समय पहले ही ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि शपथ वाले दिन हरीश रावत द्वारा दिया गया बयान हैरान करने वाला है। ये मुख्यमंत्री की ताकत को कमजोर करता है और साथ ही ये किसी के चयन पर सवाल खड़ा करता है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बयान दिया था कि चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पार्टी ने पहले से ही मन बनाया हुआ था। आने वाले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, ये कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी। अगर मौजूदा हालात को देखें तो इस बार चुनाव पंजाब सरकार की कैबिनेट और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें -पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत

यह भी पढ़ें- फ्रांस से 24 ‘सेकेंड हैंड’ मिराज खरीदेगी वायुसेना, एयरफोर्स का बेड़ा होगा मजबूत

बहरहाल देखना होगा कि पंजाब कांग्रेस में चली रह इस कलह का क्या अंजाम होता है। क्या नए मुख्यमंत्री के बाद पंजाब कांग्रेस एकजुट होगी या फिर यूं ही आपसी मतभेद रहेंगे यह देखने वाली बात होगी।

Related Post