लोकसभा चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

By  Arvind Kumar April 11th 2019 10:45 AM -- Updated: April 11th 2019 10:55 AM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों के लिए मतदान जारी है। इन 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में है। पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, किरण रिजीजू, हंसराज अहीर, लोजपा नेता चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल संगमा और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

अभी तक कई दिग्गजों ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर लिया है। नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मतदान किया। वहीं हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खैर देखने वाली बात होगी कि क्या ये दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने में कामयाब हो पाते है या नहीं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर हो रहा मतदान

Related Post