दिग्विजय चौटाला का दावा- होकर रहेगी 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन, हुड्डा को भी लिया आड़े हाथों

By  Arvind Kumar March 5th 2020 03:39 PM

बल्लभगढ़। (सुधीर शर्मा) इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में चाहे पेंशन का मामला हो या फिर युवाओं के रोजगार का हो, उसको लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा शराब नीति का विरोध कर रहे हैं लेकिन हरियाणा में 12100 पंचायतों के रेजुलेशन ठेका बंद करने के लिए आए हैं। 90 विधानसभाओं में केवल किलोई ऐसा विधानसभा है, जहां केवल एक रेजुलेशन आया है। इससे अच्छा है कि हुड्डा विरोध करने के बजाय पहले जनता को जागरूक करें। दिग्विजय सिंह चौटाला आज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आगामी 13 तारीख को डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर होने वाली रैली को लेकर न्योता देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे।

Digvijay Chautala addresses gathering in Balabhgarh of Haryana दिग्विजय चौटाला का दावा- होकर रहेगी 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन, हुड्डा को भी लिया आड़े हाथों

इससे पहले कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचने पर दिग्विजय सिंह चौटाला का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ इनेलो प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व प्रदेश महासचिव तेजपाल सिंह डागर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने जहां दावा किया कि बुजुर्ग पेंशन को लेकर लगातार वे प्रयासरत हैं और इसके लिए उनको चाहे कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े 5100 रुपए पेंशन हरियाणा में करके रहेंगे।

Digvijay Chautala addresses gathering in Balabhgarh of Haryana दिग्विजय चौटाला का दावा- होकर रहेगी 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन, हुड्डा को भी लिया आड़े हाथों

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा को 75% रोजगार का जो मुद्दा है, उसमें आगामी 2 साल के अंदर प्रदेश की जनता को इसका रिजल्ट दिखना शुरु हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर भी मॉनिटरिंग की जा रही है। अगर कुछ सामने आता है तो इसको लेकर भी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जेजेपी पार्टी लगातार अपना जनाधार मजबूत कर रही है।

यह भी पढ़ेंभाजपा नेता पवन बेनीवाल ने अभय चौटाला के खिलाफ किया मानहानि का दावा

---PTC NEWS---

Related Post