दिग्विजय चौटाला बोले- जेजेपी आप के साथ रह सकती है, कांग्रेस के साथ कभी नहीं

By  Arvind Kumar April 8th 2019 05:40 PM -- Updated: April 8th 2019 05:48 PM

भिवानी। (कृष्ण सिंह) बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने साफ किया कि जेजेपी आम आदमी पार्टी के साथ रह सकती है, लेकिन कांग्रेस के साथ कभी नहीं। उन्होंने अपने व दुष्यंत के लोकसभा चुनाव ना लड़ने के भी संकेत दिए। साथ ही दिग्विजय ने अभय की सीएम से मुलाकात पर निशाना साधा और भाजपा के घोषणा पत्र को काठ की हांडी करार दिया। [caption id="attachment_280197" align="aligncenter" width="700"]Digvijay Chautala बवानीखेड़ा हलके के गांव में नुक्कड़ सभा करते दिग्विजय चौटाला[/caption] बता दें कि दिग्विजय चौटाला सोमवार को बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों के दौरे पर थे। इन गांवों में दिग्विजय चौटाला ने नुक्कड़ सभाएं कर लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की। गांवों में पहुंचने पर दिग्विजय चौटाला का उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने इस बार के लोकसभा चुनावों को बहुत अहम बताया और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की। यह भी पढ़ें : …तो ‘नेताजी’ को जूते मारकर गांव से बाहर निकालेंगे ग्रामीण

Related Post