31 वर्ष की उम्र में डिप्टी सीएम बने दुष्यंत चौटाला, कुछ ऐसे किया विधानसभा में प्रवेश

By  Arvind Kumar November 4th 2019 05:42 PM -- Updated: November 4th 2019 05:43 PM

चंडीगढ़। 31 वर्ष की उम्र में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के तौर पर विधानसभा में पहला कदम रखा। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उन्होंने प्रवेश द्वार पर माथा टेका और उसके बाद परिसर में प्रवेश किया। उनके साथ उनकी मां विधायक नैना सिंह चौटाला भी थीं।

Dushyant Chautala 1 (1) 31 वर्ष की उम्र में डिप्टी सीएम बने दुष्यंत चौटाला, कुछ ऐसे किया विधानसभा में प्रवेश

इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। दुष्यंत चौटाला आज करीब दोपहर एक बजे हरियाणा सचिवालय पहुंचे और पांचवें फ्लोर स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुष्यंत चौटाला को पदभार ग्रहण करवाया और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दुष्यंत ने संभाला पदभार, सीएम को लड्डू खिलाकर करवाया मुंह मीठा

---PTC NEWS---

Related Post