नागरिकता कानून पर बोले दुष्यंत, इससे किसी हिन्दुस्तानी की नागरिकता नहीं छिनेगी

By  Arvind Kumar December 23rd 2019 02:54 PM

भिवानी/चंडीगढ़। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बोलते हुए कहा है कि इस बिल से हिन्दुस्तान के किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छिनेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की व्यवस्था बिगाड़ने के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा कि पहले वे इस एक्ट को पढ़े और उसको सही तरीके से समझे, उसके बाद अपना पक्ष शांतिप्रिय तरीके से रखे। डिप्टी सीएम दुष्यंत ने ये भी कहा कि देश की जनता इस बिल को लेकर गुमराह करने वाले लोगों के बहकावे में न आएं।

Dushyant said on citizenship act, it will not take away citizenship of any Indian नागरिकता कानून पर बोले दुष्यंत, इससे किसी हिन्दुस्तानी की नागरिकता नहीं छिनेगी

भिवानी पहुंचे दुष्यंत ने राइस मिलों की वेरिफिकेशन पर पूछे सवाल पर कहा कि इस मामले में अब तक तीसरी वेरिफिकेशन नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शुरू में एक प्राइमरी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई गई थी और इसके बाद सभी सेलर एसोसिएशन से चर्चा करके प्रदेश में दोबारा वेरिफिकेशन चलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह तो केवल कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये स्टॉक सरकार का है और सरकार कभी भी इस स्टॉक की जांच करवा सकती है।

यह भी पढ़ें : सीएए पर विज ने विपक्षी नेताओं को एक-एक कर दिया करारा जवाब

---PTC NEWS---

Related Post