दिल्ली सरकार ने उठाया कदम, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को मिलेगा ई-पास

By  Arvind Kumar March 26th 2020 12:20 PM -- Updated: March 26th 2020 12:24 PM

नई दिल्ली। दिल्ली में जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने वोले लोगों को सरकार ई पास देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं है और वह जरूरी सेवाओं को उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं वह 1031 नंबर पर फोन करके ई-पास हासिल कर सकते हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के उत्पादन, ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज और दुकानों में लगे सभी लोगों को दिल्ली सरकार पास जारी करेगी। जिन लोगों के पास पहचान पत्र है, वह इसका इस्तेमाल करें। जिन के पास पहचान पत्र नहीं है, उनको हम ई-पास देने की व्यवस्था शुरू कर रहे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post