ओपी चौटाला की करोड़ों की संपत्ति जब्त, मनी लॉंड्रिग मामले में ईडी ने की कार्रवाई

By  Arvind Kumar April 16th 2019 11:15 AM -- Updated: April 16th 2019 11:17 AM

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दी है। मनी लॉंड्रिग मामले में ईडी ने ओपी चौटाला की दिल्ली, पंचकूला और सिरसा में स्थित 3.68 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कुर्क किया है।

enforcement-directorate ओपी चौटाला की करोड़ों की संपत्ति जब्त, मनी लॉंड्रिग मामले में ईडी ने की कार्रवाई

आपको बता दें कि सीबीआई ने ओपी चौटाला, उनके पुत्रों अजय चौटाला और अभय चौटाला तथा अन्य के खिलाफ मनी लॉंड्रिग का मामला दर्ज कर रखा है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई जांच में पाया गया कि चौटाला ने मई, 1993 से मई, 2006 तक 6.09 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कथित रूप से ‘‘अर्जित’’ किया था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।

यह भी पढ़ेंनेताओं पर चला चुनाव आयोग का ‘चाबुक’, प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध

Related Post