नेताओं पर चला चुनाव आयोग का 'चाबुक', प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध

By  Arvind Kumar April 16th 2019 09:43 AM -- Updated: April 16th 2019 09:50 AM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अमर्यादित और भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने पर चुनाव आयोग ने कई नेताओं पर अपना 'चाबुक' चलाया है। चुनाव आयोग ने अलग-अलग पार्टियों के दिग्गजों पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

चुनाव आयोग ने जहां भड़काऊ भाषण के लिए पहले यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बसपा मुखिया मायवती पर प्रतिबंध लगाया। वहीं सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी।

Election-Commission-3-696x398-1 नेताओं पर चला चुनाव आयोग का 'चाबुक', प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे और मायावती को 48 घंटे के लिए रैली और रोड शो करने पर बैन लगा दिया। आजम खान के प्रचार को 72 घंटे के लिए बैन किया गया है, वहीं मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए बैन लगाया है। इस दौरान ये किसी भी तरह की चुनावी रैलियां नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंपीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- दोबारा सत्ता में आया तो बंद हो जाएंगी इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें

Related Post