आजम खान पर फिर लगा बैन, 48 घंटे तक नहीं कर सकते प्रचार

By  Arvind Kumar May 1st 2019 09:58 AM -- Updated: May 1st 2019 09:59 AM

नई दिल्ली। नेताओं के भड़काऊ बयानों पर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आजम खान को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है।

Election-Commission इससे पहले भी चुनाव आयोग ने आजम खान के प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए बैन लगाया था।

दरअसल आजम खान पर सार्वजनिक भाषणों में जिला चुनाव मशीनरी के खिलाफ और धार्मिक तर्ज पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप है। जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए पाबंदी लगाई है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने आजम खान के प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए बैन लगाया था।

यह भी पढ़ें : नेताओं पर चला चुनाव आयोग का ‘चाबुक’, प्रचार करने पर लगाया प्रतिबंध

Related Post