चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर लगाई रोक

By  Arvind Kumar April 10th 2019 05:31 PM -- Updated: April 10th 2019 05:32 PM

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक लगा दी है। पीएम मोदी की यह बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी और उसी दिन 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरणों में पहले चरण का मतदान भी होना है। लेकिन आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी किसी भी फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है, जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता के चुनावी हितों के उद्देश्य को पूरा करती हो।

election-commission-of-india (1) चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर लगाई रोक

साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनावों के बीच जितनी भी बायोपिक रिलीज हो रही हैं, उनके लिए भी एक कमेटी बनेगी। रिव्यू के बाद ही ऐसी फिल्म रिलीज होने की इजाजत दी जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है। लेकिन चुनाव के दौरान विपक्षी दलों की शिकायत पर आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन होने से चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें : उर्मिला मातोंडकर पर हिन्दू-विरोधी टिप्पणी का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस में की शिकायत

Related Post