नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस, आज शाम तक देना है जवाब

By  Arvind Kumar May 2nd 2019 12:09 PM -- Updated: May 2nd 2019 12:10 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए गुरुवार शाम तक का समय दिया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री को ‘चोर’ और झूठा बताया था। [caption id="attachment_290257" align="aligncenter" width="696"]Election-Commission चुनाव आयोग ने पिछले माह सिद्धू के प्रचार करने पर बैन लगाया था[/caption] आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पिछले माह सिद्धू के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का बैन लगाया था। उन पर विवादित टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप था। यह भी पढ़ें : आजम खान के बाद प्रज्ञा सिंह के प्रचार करने पर आयोग ने लगाया बैन

Related Post