BJP को चुनाव आयोग का झटका, दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाएंगे अनुराग ठाकुर

By  Arvind Kumar January 29th 2020 03:06 PM

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है! चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निर्देश देते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया जाए।

EC ordered to remove Anurag Thakur & Parvesh Verma from star campaigners list BJP को चुनाव आयोग का झटका, दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाएंगे अनुराग ठाकुर

दरअसल बीते दिनों एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भड़काऊ नारेबाजी की थी। दिल्ली की रिठाला सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को गोली मारने' के नारे लगवाए थे।

EC ordered to remove Anurag Thakur & Parvesh Verma from star campaigners list BJP को चुनाव आयोग का झटका, दिल्ली में प्रचार नहीं कर पाएंगे अनुराग ठाकुर

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी। इसी के चलते चुनाव आयोग ने बीजेपी को दोनों नेताओं को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल हुई ये दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी

---PTC NEWS---

Related Post