'नमो टीवी' को लेकर की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

By  Arvind Kumar April 3rd 2019 11:49 AM -- Updated: April 3rd 2019 11:50 AM

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में लॉंच हुए 'नमो टीवी' को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी किसी राजनीतिक पार्टी को यह अधिकार कैसे है कि वह अपना खुद का चैनल शुरू कर सके।

AAP Complaint आप ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि क्या नमो टीवी लॉन्च करने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत ली गई थी या नहीं।

वहीं आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल पूछा है कि नमो टीवी में चलने वाले कंटेट की मॉनिटरिंग कौन करेगा ? आप ने यह भी सवाल पूछा है कि क्या नमो टीवी लॉन्च करने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत ली गई थी या नहीं।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा की गई इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से मामले की रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पूछा है कि चुनाव के ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की एक और सूची जारी, हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब की सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Related Post