प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी, 2014 में ब्रांड मोदी के साथ राजनीति में लेकर आए थे ब्रांडिंग का कॉकटेल

By  Vinod Kumar May 2nd 2022 12:01 PM -- Updated: May 2nd 2022 02:39 PM

चुनावी रणनीति बनाने के माहिर समझे जाने वाले प्रशांत किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे। PK के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर अब अपनी पार्टी बनाएंगे और उसके लिए ही रणनीति तैयार करेंगे। PK ने अब इस तरफ इशारा कर दिया है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी। PK की नई पार्टी कब तक लॉन्च होगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च करेंगे। खास बात यह है कि PK अभी पटना में ही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने लिए यहीं नई रणनीति तैयार कर रहे हैं। पीके के करीबी सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर की नई पार्टी पूरी तरह से आधुनिक और डिजिटल तकनीक के साथ लॉन्च होगी। पार्टी का नाम क्या होगा, इसको लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्र बताते है कि PK एक-दो साल में अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च कर देंगे। बता दें कि हाल ही में पीके के कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रही थी। कांग्रेस के साथ उनकी कई दौर की बातचीत भी चल रही थी। इसको लेकर कई बैठकों का दौर भी चला था, लेकिन अंतिम समय में बात नहीं बन पाई थी। 34 साल की उम्र में अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर किशोर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे। इसके बाद ही राजनीति में ब्रांडिंग का दौर शुरू हुआ था। PK को मोदी की उन्नत मार्केटिंग और चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन जैसे विज्ञापन अभियान का श्रेय दिया जाता है। वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं। इसके बाद वो बीजेपी से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस, नीतिश के साथ साथ ममता बनर्जी के लिए भी काम किया था।

Related Post