शहीदों के परिजनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, सीएम ने किया ऐलान

By  Arvind Kumar November 10th 2019 05:54 PM -- Updated: November 10th 2019 05:58 PM

जालंधर। शहीदों के परिजनों से अब टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। यह ऐलान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जालंधर में एक कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीदों के परिजनों को शहीदों के सम्मान के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य में प्रवेश करते समय टोल टैक्स देने से छूट दी जाएगी।

Jairam Thakur (1) शहीदों के परिजनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, सीएम ने किया ऐलान

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के तहत, हमारा राष्ट्र प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं जिनमें अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करना, ट्रिपल तालक को समाप्त करना आदि शामिल हैं। अब करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान के सिख श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ेंकिसानों की खुदकुशी की घटनाओं को लेकर प्रियंका ने घेरी सरकार

जय राम ठाकुर ने कहा कि ड्रग्स का खतरा आतंकवाद के दानव से कम खतरनाक नहीं है। उन्होंने समाज से इस व्यसन को मिटाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर पड़ोसी राज्य ने अब इस खतरे की जांच के लिए एकसमान रणनीति बनाने का फैसला किया है।

---PTC NEWS---

Related Post