यह कानून किसानों के हित में नहीं, इसलिए केंद्र ने बदला अपना रवैया: हुड्डा

By  Arvind Kumar January 21st 2021 12:27 PM

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कृषि कानूनों पर किसानों को दिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव को लेकर कहा कि यह बात साफ जाहिर है यह कानून किसानों के हित में नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार ने अपना रवैया बदला है।

Hooda on Farmers Protest यह कानून किसानों के हित में नहीं, इसलिए केंद्र ने बदला अपना रवैया: हुड्डा

यह भी पढ़ें- 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला, परीक्षाओं को लेकर भी तारीख तय

उन्होंने कहा कि अब इस प्रस्ताव पर किसान संगठन बैठक कर फैसला ले रहे हैं और कल केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक कदम बढ़ाया है। अब किसान देखेंगे कि उन्हें क्या फैसला लेना है।

Hooda on Farmers Protest यह कानून किसानों के हित में नहीं, इसलिए केंद्र ने बदला अपना रवैया: हुड्डा

हुड्डा ने दोहराया कि हम किसानों का समर्थन कर रहे हैं। किसानों की मांग बिल्कुल जायज है।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस ले सरकार, देश के किसानों से मांगे माफी: अभय चौटाला

Hooda on Farmers Protest यह कानून किसानों के हित में नहीं, इसलिए केंद्र ने बदला अपना रवैया: हुड्डा

प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर भी हुड्डा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हो रहा है इसलिए अब स्कूल खुलने चाहिए। हुड्डा ने कहा कि हेल्थ विभाग की जैसी एडवाइजरी आए उसी हिसाब से स्कूल खोलने का फैसला करना चाहिए,जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

Related Post