जींद जिला भाजपा कार्यालय के बाहर किसानों का हंगामा, BJP के होर्डिंग फाड़े

By  Arvind Kumar July 10th 2021 03:53 PM

जींद। जींद जिला भाजपा कार्यालय के बाहर किसानों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर किसान सभी बेरिगेट्स पास कर बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंच गए और भाजपा जिला कार्यालय के बाहर लगा बड़ा होर्डिंग्स फाड़ दिया।

किसानों की आखों में धुल झोकते हुए जीन्द पुलिस ने महिला एवं बाल विकास मंत्री व सिरसा की एमपी सुनीता दुग्गल को पुलिस की गाड़ी में बाहर निकाला। किसानों को पता भी नहीं चला और यह दोनों महिला नेत्री किसानों के बीच से गुजरते हुए अपने अपने गणतव्य की तरफ रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें- किसानों को धान बिजाई के लिए अब 8 की जगह 10 घंटे मिलेगी बिजली

यह भी पढ़ें- ओपी धनखड़ को करना पड़ा किसानों के विरोध के सामना

किसान नेता सतबीर पहलवान ने कहा कि सरकार हमारा इम्तिहान ना ले। हम तंग हो चुके हैं, सरकार को पहले भी कई बार बताया जा चुका है कि आप यहां ना आए। सरकार को हम कहना चाहते हैं कि हमारा आंदोलन चलता रहेगा जब तक सरकार इन तीन कानून कानून को वापस नहीं ले लेती।

बता दें कि भाजपा की जींद जिला कार्यकारिणी की बैठक आज जींद भाजपा कार्यालय में हुई। जिसमें बाल विकास व महिला कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा व सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल भी विशेष तौर पर पहुंची। जींद से विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सहित अनेक वरिष्ठ भाजपाई मौजूद रहे।

Related Post