कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के बाद बीजेपी का पलटवार

By  Arvind Kumar March 26th 2019 10:59 AM -- Updated: March 26th 2019 11:00 AM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के बाद बीजेपी भी फ्रंटफुट पर आ गई है। न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। जेटली ने कहा कि 'कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर राजनीतिक व्यवसाय कर रही है। उनका इतिहास गरीबी हटाने का नहीं रहा है, बल्कि योजनाओं के नाम पर छल कपट का रहा है।' उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन देश में गरीबी बढ़ी। वहीं अरुण जेटली ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तीन राज्यों में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन कर्जमाफी किसकी हुई ये सब जानते हैं। जेटली ने कहा कि इतने धोखे देने के बाद आज एक बार फिर कांग्रेस ने धोखा दिया है, जनता अब फंसने वाली नहीं है। यह भी पढ़ेंतो अपने इस कदम से देश में गरीबी मिटाएंगे राहुल गांधी

Related Post