पूर्व CM धूमल ने धर्मपत्नी सहित हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाई कोविड 19 वैक्सिनेशन

By  Arvind Kumar March 2nd 2021 01:38 PM

हमीरपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को धर्मपत्नी सहित मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोविड 19 वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया। वैक्सिनेशन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का डर जो सब लोगों में व्याप्त है उसे दूर भगाने का सबसे बढ़िया तरीका कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान है।

Dhumal gets COVID19 vaccination पूर्व CM धूमल ने धर्मपत्नी सहित हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाई कोविड 19 वैक्सिनेशन

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शानदार नेतृत्व दिया है। उनके नेतृत्व में दो कोरोना वैक्सीन का निर्माण देश में हुआ है। जिनके माध्यम से देश में तो लोगों का उपचार किया ही जा रहा है साथ ही विदेशों से भी वैक्सीन की भारी मांग हो रही है।

Dhumal gets COVID19 vaccination पूर्व CM धूमल ने धर्मपत्नी सहित हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाई कोविड 19 वैक्सिनेशन

"मुझे तो पता ही नहीं चला इंजेक्शन कब लग गया, लगाया भी की नहीं" यह कहते हुए पूर्व सीएम धूमल ने अपील की कि देशवासी प्रदेशवासी और विशेषतः हमीरपुरवासी सभी इस कोविड 19 वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाएं, इसमें कोई दर्द नहीं होता और एक ऐसे रोग से छुटकारा पाने की संभावनाएं बढ़ जाती है जिससे आज सारा विश्व दुखी है। बता दें कि पिछले कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यह इंजेक्शन लगवाया है।

यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक

Dhumal gets COVID19 vaccination पूर्व CM धूमल ने धर्मपत्नी सहित हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाई कोविड 19 वैक्सिनेशन

धूमल ने आह्वान किया कि आओ हम सब मिलकर इस अभियान में शामिल हों, दुष्प्रचार से बचें, सब कोविड 19 वैक्सिनेशन करवाएं, सुरक्षित हो जाएं और इस अभियान को सफल बनाएं। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ ऋतु शीटक, सीएमओ डॉ अर्चना सोनी इत्यादि सहित मेडिकल स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post