जिसे पीएम की तारीफ करने पर कांग्रेस ने निकाला, उसे बीजेपी ने अपना लिया

By  Arvind Kumar June 26th 2019 05:20 PM -- Updated: June 26th 2019 05:21 PM

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता और सांसद, एपी अब्दुल्लाकुट्टी बुधवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। [caption id="attachment_311686" align="alignleft" width="150"]Congress-leader-AP-Abdullah जिसे पीएम की तारीफ करने पर कांग्रेस ने निकाला, उसे बीजेपी ने अपना लिया[/caption] केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद एपी अब्दुल्ला कुट्टी से जवाब भी मांगा था। अब्दुल्ला कुट्टी अपने बयान पर अड़े रहे, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। दरअसल कुट्टी ने बयान में कहा था कि पीएम मोदी की जीत दिखाती है कि जनता ने उनके विकास के अजेंडे को स्वीकार किया है। कुट्टी ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की थी। यह भी पढ़ेंVIDEO : संसद में इनेलो का आखिरी विकेट गिरा, मजबूत हुई बीजेपी

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post