पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट बने हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन

By  Arvind Kumar October 20th 2020 10:43 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दादरी से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जेजेपी नेता को चेयरमैन बनाए जाने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार प्रकट किया है।

Housing Board Chairman पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट बने हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन

फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने उनपर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे वे बखूबी निभाने का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

Housing Board Chairman पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट बने हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन

फोगाट ने विश्वास जताया कि हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर उनका उद्देश्य रहेगा कि वे हर जरूरतमंदों व मध्यम वर्ग के लोगों के सिर पर पक्की छत दें।

यह भी पढ़ें- चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत

Housing Board Chairman पूर्व विधायक एवं जेजेपी नेता राजदीप फोगाट बने हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन

बता दें कि राजदीप फोगाट वर्ष 2014 में दादरी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले वे वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में बहुत करीबी मुकाबले में 145 वोटों से चूक गए थे। फोगाट फिलहाल जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।

Related Post