प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल

By  Arvind Kumar June 6th 2020 11:51 AM -- Updated: June 6th 2020 12:10 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम’ (H.U.M.) पोर्टल लॉन्च किया जिसके तहत दुकानों, एमएसएमई, बड़े और मेगा उद्योगों को सरकार की ओर से एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस पोर्टल में राज्य के उद्यमों में लगे सभी कर्मचारियों का एक डेटाबेस तैयार हो सकेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान हुए अनुभव वाले प्रवासी श्रमिकों का विवरण भी तैयार किया जाएगा। एचयूएम यूनिक आईडी हरियाणा के संबंध में सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो कि भविष्य में बेहतर योजना बनाने में सहायक सिद्घ होगी।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के युवाओं को खुशखबरी देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाने और उद्यमियों के सहयोग के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूएम) के नाम से एक नया पोर्टल जारी गया है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। वे चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से साइबर चौपाल कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे थे। इस साइबर चौपाल कार्यक्रम में खासकर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने सवाल दुष्यंत चौटाला से पूछे।

जन चौपाल कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बताया कि प्रदेश सरकार निरंतर उद्योगों को स्थापित करने तथा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने नया हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम के नाम से पोर्टल जारी कर दिया है, जिसमें सभी उद्यमी युवाओं को अपनी आवश्यकतानुसार नौकरियां देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह रोजगार पोर्टल के जरिये भी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएं जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार ने लगभग सभी उद्योगों में कार्य सुचारु कर दिया है।

वहीं शिक्षा के विषय से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस कोरोना महामारी में हम शिक्षा को बांध कर नहीं रख सकते है इसलिए वापस स्कूल, कॉलेजों को खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में सेनेटाइजेशन आदि की पूरी व्यवस्था होगी। उन्होंने ऑनलाईन स्टडी को सराहा और कहा कि कोरोना महामारी में बच्चों ने इंटरनेट के जरिए शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा कि यह भी विश्वास दिलाया कि सरकार आगे ऑनलाईन स्टडी पर कार्य करते हुए इसे भविष्य के लिए और बेहतर करने का कार्य करेगी।

दुष्यंत चौटाला ने सभी प्रदेशवासियों का कोरोना महामारी में जागरूकता फैलाना व सरकार, जरूरतमंदों आदि के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में जागरूक प्रदेशवासियों ने जहां लॉकडाउन का पालन किया तो वहीं सेनेटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करके कोरोना संक्रमण से बचाव किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार जनता के साथ मिलकर मजबूत लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सरकार ने तमाम कदम उठाए।

---PTC NEWS---

Related Post