पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, पूछने वाले कांग्रेस नेता लड़ेंगे चुनाव

By  Arvind Kumar November 17th 2019 12:52 PM -- Updated: November 17th 2019 12:53 PM

नई दिल्ली। टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, सवाल पूछने वाले गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है।

congress पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, पूछने वाले कांग्रेस नेता लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि पार्टी की ओर से शनिवार रात दो उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में वल्लभ का नाम भी शामिल था। प्रोफेसर गौरव तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य' होते हैं, सवाल पूछा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें : विज ने थाने में मारा छापा, एसएचओ समेत कई कर्मी मिले नदारद, सस्पेंड

---PTC NEWS---

Related Post