पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त, सरकारों को गंभीर होने की जरूरत: मायावती

By  Arvind Kumar June 1st 2020 04:04 PM

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों व उससे बढ़ती मौतों की चिन्ताओं के बीच आज 69वें दिन लॉकडाउन-5 कुछ छूट के साथ प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।

वहीं मायावती ने नेपाल के साथ उपजी ताजा स्थित को लेकर भी बयान दिया है। मायावती ने कहा कि नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई दुष्कर स्थिति में डाल दिया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केन्द्र की सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए।

---PTC NEWS---

Related Post