हरीश चौधरी को हाईकमान ने सोंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने पंजाब-चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी

By  Poonam Mehta October 22nd 2021 04:55 PM -- Updated: October 22nd 2021 05:02 PM

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। पंजाब कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी आदेश के अनुसार हरीश रावत की जगह राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व प्रभारी हरीश रावत को इन जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लिया है।

हरीश रावत ने पद से मुक्त किए जाने के बाद ट्वीट कर कहा कि पंजाब के दोस्तों विशेषत कांग्रेसजन, मैं आपके प्यार और समर्थन को नहीं भूल सकता। मैं आपसे अलग नहीं हूँ। पार्टी के प्रति कर्तव्य की पुकार है कि मैं एक स्थान विशेषत उत्तराखंड में पूरी शक्ति लगाऊं। मेरे दिल में हमेशा पंजाब रहेगा.

हरीश रावत ने जन्मभूमि और कर्मभूमि के लिए कर्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि एक तरफ उनकी जन्मभूमि उत्तराखंड है तो दूसरी तरफ कर्मभूमि पंजाब के प्रति उनकी सेवाएं हैं। रावत ने कहा कि कल उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, मैं उन सभी जगह पर जा कर लोगों के आंसू पोछना चाहता था.

-PTC NEWS

Related Post