हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: आखिरी दिन ये बिल हुए पास, सीएम ने नबंरदारों को लेकर कही बड़ी बात

By  Vinod Kumar December 22nd 2021 05:23 PM -- Updated: December 22nd 2021 09:35 PM

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में हरियाणा कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक, हरियाणा विनियोग (संख्या-4) बिल, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण संशोधन विधेयक पास हुए। अब इन्हे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Haryana Agricultural Produce Market Amendment bill, Haryana Vidhan Sabha, Haryana Appropriation Bill Panchkula Metropolitan Development Authority Amendment Bill,हरियाणा कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक फाइल फोटो

वहीं, आखिरी दिन अपने संबोधन में कृषि मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहें हैं। विपक्ष को सीमा में रहकर आरोप लगाने चाहिए। सदन में जो भी बोला जाए सत्य बोला जाए। झूठ बोलने से दिक्कत आ जाती है। विपक्ष को मुद्दों का ध्यान रखना चाहिए।

https://www.ptcnews.tv/income-tax-department-raid-on-chinese-mobile-compny-oppo-xiomi-one-plus फाइल फोटो

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विकास के लिए सरकार काम कर रही है। हम पिछले 7 सालों से निश्चित दिशा में काम कर रहे हैं। PLPA एक्ट जमीन के संरक्षण के लिए लाया गया है। भर्ती घोटाले पर सीएम ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, पेपर के उत्तर लीक हुए हैं। 28 पेपर लीक हुए हैं ये गलत बयानबाजी है। इसके साथ ही सीएम ने जोर देते हुए कहा कि किसी नंबरदार को हटाया नहीं जाएगा। कई राज्यों में नंबरदार है ही नहीं।

https://www.ptcnews.tv/income-tax-department-raid-on-chinese-mobile-compny-oppo-xiomi-one-plus फाइल फोटो

Related Post