हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित, किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं

By  Arvind Kumar October 24th 2019 07:16 PM -- Updated: October 24th 2019 07:17 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के नतीजे चुनाव आयोग ने आज घोषित कर दिए। चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। अभी तक के नतीजों में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 30, जेजेपी को 10 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं। ऐसे में सरकार किसकी बनेगी यह कहा नहीं जा सकता है। हालांकि बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से जोड़तोड़ कर रही है। बीजेपी निर्दलीयों या फिर जेजेपी के सहयोग से सरकार बना सकती है।

Haryana

इस चुनाव में जहां कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं कई निर्दलीय अपना खाता खोलने में कामयाब रहे हैं। सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है।

यह भी पढ़ेंकांग्रेस को समर्थन नहीं करेगी इनेलो : अभय चौटाला

उधर 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों को अभी तक 159 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 105 सीटें मिली हैं। अन्य ने 24 सीटों पर कब्जा जमाया है। महाराष्ट्र में फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।

---PTC NEWS---

Related Post