पंजाब मे बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला हरियाणा में गरमाया, प्रदेशभर में प्रदर्शन

By  Arvind Kumar March 30th 2021 12:35 PM -- Updated: March 30th 2021 12:38 PM

चंडीगढ़। पंजाब मे बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला हरियाणा में गरमा गया है। इसे लेकर आज बीजेपी ने कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। बीजेपी के इस प्रदर्शन के दौरान किसान हल्ला ना बोल दे, इसके चलते पुलिस काफी मुस्तैद नजर आई और काफी पुलिस बल तैनात किया गया था। [caption id="attachment_485007" align="aligncenter" width="700"]BJP Protest In Haryana पंजाब मे बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला हरियाणा में गरमाया, प्रदेशभर में प्रदर्शन[/caption] फतेहाबाद में प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के जिला प्रधान बलदेव सिंह ने कहा कि पंजाब में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई के विरोध में आज वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक की पिटाई किसानों ने नहीं बल्कि कांग्रेस के गुंडों ने की है। यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत [caption id="attachment_485005" align="aligncenter" width="700"]BJP Protest In Haryana पंजाब मे बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला हरियाणा में गरमाया, प्रदेशभर में प्रदर्शन[/caption] उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साजिश के चलते इस तरह का कृत्य हुआ है, वह इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दे और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में विधायक तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा। [caption id="attachment_485008" align="aligncenter" width="700"]BJP Protest In Haryana पंजाब मे बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला हरियाणा में गरमाया, प्रदेशभर में प्रदर्शन[/caption] वहीं पंचकूला में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक की पिटाई के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी व कैप्टन अमरिंदर को जिम्मेवार ठहराया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर पंजाब के भाजपा विधायक अरूण नारंग के साथ मारपीट हुई है।

गौरतलब है कि पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ आंदोलनकारी किसानों ने बदसलूकी की थी। किसानों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए और चेहरे पर कालिख तक पोत दी थी।

Related Post