HARYANA CABINET MEETING: 17 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By  Vinod Kumar November 25th 2021 06:47 PM -- Updated: November 25th 2021 06:50 PM

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) 17 दिसंबर से शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन का होगा। गुरुवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई हरियाणा कैबिनेट (haryana cabinet meeting) की बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के साथ-साथ उद्यमी स्टार्टअप नीति 2017 संशोधन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग सेवा नियम के एजेंडे पर भी मुहर लगाई गई। इसके अलावा भी बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए फैसलों को लेकर कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि परिवहन विभाग में ग्रुप डी के सेवा नियमों को मंजूरी दी गई है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगी। आजादी के 75 साल पूरे होने पर विशेष सत्र बुलाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसम्बर तक चलेगा। अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। सत्र को लेकर प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।

Related Post