हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

By  Arvind Kumar March 5th 2019 08:25 AM -- Updated: March 5th 2019 12:15 PM

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की अहम आज दोपहर बाद सचिवालय में होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में हरियाणा सरकार कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है। चुनाव से पहले इस बैठक में कई बड़े ऐलान सरकार कर सकती है।

कैबिनेट की बैठक में हरियाणा एक्साइज पॉलिसी 2019-20 को मंजूरी दी जा सकती है। सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार HRA दिए जाने का भी फैसला कैबिनेट में लिया जा सकता है। सरकारी र्मचारियों के लिए कुछ और नए ऐलान कर सरकार कर सकती है। इसके अलावा शहीद जवानों के परिजनों को नौकरी दिए जाने समेत कई और फैसलों को बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।

CM इससे पहले CM ने हाल ही में हरियाणा को करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है

इससे पहले सरकार ने हाल ही में हरियाणा को करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है जिसमें प्रदेशभर में करीब 211 परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास सीएम खट्टर ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए एक ही दिन में किए हैं।

यह भी पढ़ेंचर्चित IAS अधिकारी अशोक खेमका का 27 साल के करियर में 52वां ट्रांसफर

Related Post