मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के आखिरी दिन की तीन नई घोषणाएं

By  Arvind Kumar March 5th 2020 10:39 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बजट अभिभाषण पर चर्चा के बाद अपने उत्तर में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वालम्बन के क्षेत्र के लिए तीन नई घोषणाएं सदन में की। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा के युवाओं को उच्चत्तर शिक्षा के लिए ऋण लेने के लिए बैंक में कौलेट्रल गांरटी नहीं देनी होगी, इसके लिए राज्य सरकार बैंकों को क्रैडिट गांरटी देगी और यह हरियाणा में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के लिए बैंकों द्वारा प्रदान किये गए नियमानुसार निर्धारित ऋणों के लिए लागू होगी। [caption id="attachment_393327" align="aligncenter" width="700"]Haryana CM Manohar Lal Announcement in Haryana Assembly मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के आखिरी दिन की तीन नई घोषणाएं[/caption] मुख्यमंत्री ने बताया कि नव गठित विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से हर वर्ष 500 किसानों, श्रमिकों, अध्यापकों, छात्रों और पंचायती राज तथा शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण के लिए विदेशों में भेजा जाएगा ताकि वे वहां की पद्धतियों, तकनीकों व अन्य क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित कर सकें। इसी प्रकार, सभी सरकारी कर्मचारी और उनके आश्रित अब फेफड़ों व हृदय प्रत्यारोपण के लिए चेन्नई के अपोलो,एमजीएम तथा ग्लेनिगल्स ग्लोबल हैल्थ सिटी अस्पतालों में ईलाज करवा सकेंगे। इसके अलावा, हृदय प्रत्यारोपण भी यदि मान्य अस्पताल से करवाया जाएगा तो सरकार की तरफ से खर्चे की प्रतिपूति की जाएगी। यह भी पढ़ें: किरण चौधरी ने विधानसभा में उठाया बढ़ते नशे का मुद्दा, सरकार पर लगाए ये आरोप वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के दौरान पहली बार वित्त मंत्री के रूप में उन द्वारा विधानसभा में रखे गए वर्ष 2020-21 के बजट अनुमानों को पारित करने के लिए सभी विधायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वे इस वर्ष की भांति बजट तैयार करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों के सुझाव लेंगे। ---PTC NEWS---

Related Post