हरियाणा बजट सत्र पर बोले तंवर, इस सरकार से नहीं कोई उम्मीद

By  Arvind Kumar February 20th 2019 01:56 PM -- Updated: February 20th 2019 01:57 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar ) ने कहा कि हरियाणा सरकार से बजट के मामले में कोई राहत की उम्मीद नहीं है। हरियाणा बजट सत्र पर बोलते हुए तंवर ने कहा कि सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है। तंवर सिरसा में कांग्रेस के प्रचार रथ को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए। पुलवामा मामले में बड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

Ashok Tanwar 2 तंवर सिरसा में कांग्रेस के प्रचार रथ को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे।

वहीं तंवर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए हर समय तैयार है। चाहे चुनाव एक साथ हो जाए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। अवतार भड़ाना के भाजपा छोड़ने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कई और बड़े धमाके होने जा रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हाथी ने पहले चश्मा तोड़ा, अब ऑटो को रौंदने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें: अब 27 फरवरी तक ही चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, इस दिन पेश होगा बजट

Related Post