बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन पर विरोधियों के सवाल, जवाब में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान

By  Vinod Kumar September 26th 2022 11:24 AM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: बुढ़ापा पेंशन को लेकर हरियाणा में विरोधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं लेकिन इस बीच दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर बुढ़ापा पेंशन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ किया है कि हरियाणा में किसी भी हाल में बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन को कटने नहीं दिया जाएगा और बुजुर्गों को पूरी पेंशन मिलेगी। चरखी दादरी पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा नियम बदलकर बुजुर्गों को पूरी पेंशन देने का सरकार काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में पेंशन के लिए 2 लाख से बढ़ाकर लिमिट को 10 लाख करने पर भी विचार किया जाएगा और इसे लेकर भी मंथन का दौर जारी है। चरखी दादरी में दुष्यंत चौटाला ने ताऊ देवीलाल की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला भी इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में स्वर्गीय देवीलाल के सपनों को साकार करने की कड़ी में दादरी में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। जजपा के स्थापना दिवस यानि 9 दिसंबर तक हरियाणा में 108 डिजिटल लाइब्रेरियां डेवलप की जाएगी। देवीलाल जयंती के मौके पर फतेहाबाद में हुई इनेलो की रैली को लेकर भी दुष्यंत ने प्रतिक्रिया दी। दुष्यंत ने कहा कि हर पार्टी को रैली करने का अधिकार है और ताऊ देवीलाल को कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि देशभर में अनेक स्थानों पर याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि महान युगपुरुष चौधऱी देवीलाल ने प्रधानमंत्री का पद त्याग करते हुए देश-प्रदेश के जनहित में कार्य किया और हर कोई उन्हें नमन कर रहा है।

Related Post